
शॉर्ट सर्किट चिंगारी की आग से कई घर राख
शॉर्ट सर्किट चिंगारी की आग से कई घर राख
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
पश्चिम चंपारण जिला के अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड के जबलपुर और बिल बनवा गांव में आग लगने के कारण कई घर जलकर राख हो गए साथी घर में रखा हुआ सामान जानवर भी बर्बाद हो गया यह घटना रात्रि 10:00 बजे की बताई जाती है प्रखंड के बिल बनवा गांव में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी वह खाना बनाने के क्रम में लगी आग से गांव के मासिक अंसारी का घर जलकर राख हो गया जिसमें घरेलू संपत्ति लगभग लाखों रुपए की नष्ट हो गई वही जबलपुर प्रखंड के राजेंद्र चौधरी के घर में लगी आग से उनके बगल के पड़ोसी जोगेंद्र चौधरी मोहन चौधरी हीरालाल चौधरी सूरज चौधरी सहित पांच लोगों का घर भी जलकर राख हो गया घंटों प्रयास के बाद ग्रामीणों के कड़ी मेहनत वह आपसी भाईचारा के कारण आग पर काबू पाया जा सका स्थानीय सीईओ शंभूनाथ राम ने संवाददाता को बताया कि दोनों अलग-अलग घटनाओं के पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी इसके पूर्व अपने राजस्व कर्मचारी को भेजकर स्थल निरीक्षण करने की और सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय जियो कार्यालय में जमा कराने का आदेश दिया है जिससे पीड़ित परिवारों को घर बनाने भोजन बनाने परिवार को भूख से बचाने के लिए सरकार से कुछ आर्थिक मदद दिलाई जा सके
0 Response to "शॉर्ट सर्किट चिंगारी की आग से कई घर राख"
एक टिप्पणी भेजें