
5 लाख कीमत का 78 मोबाइल जब्त चोर पुलिस की गिरफ्त में
5 लाख कीमत का 78 मोबाइल जब्त चोर पुलिस की गिरफ्त में
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
पटना के एक कंपनी के मोबाइल के थोक विक्रेता बिहारी जी मिल के चोरी के 500078 हजार के मोबाइल चोर को बुलाकी सिंह चौक से पुलिस ने गिरफ्तार किया एसडीपीओ संजय झा ने संवाददाता को बताया कि 560067 तोते का मोबाइल जिस संख्या 78 थी उसमें से चोर राजू मियां के घर पर छापा मारकर लगभग ₹400000 की कीमत का 24 मोबाइल पकड़ा गया है पटना का मोबाइल थोक विक्रेता सुबह 5:00 बजे दीपक एजेंसी लाल बाजार बेतिया पहुंचा जैसे ही वह गली में दुकानदार के पास पहुंचा उसके कार्टून को छीन कर राजू नया ग्रुप के अन्य चोर लेकर भाग गए उस समय सड़क के कुत्ते जो झुंड में थे काटने के लिए पटना के आई व्यवसाय को दौड़ आने लगे जिससे बेबस होकर दरगाह व्यवसाई विजय ने कार्टून वहीं छोड़ दिया व्यवसाय की शिकायत पर नगर पुलिस ने FIR दर्ज की थी जांच पदाधिकारी दरोगा मोहम्मद जफर उद्दीन काली बाघ ओपी प्रभारी मनीष शर्मा ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मोबाइल को बरामद कर लिया है इस घटना के संबंध में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जो जांच का विषय है
0 Response to "5 लाख कीमत का 78 मोबाइल जब्त चोर पुलिस की गिरफ्त में"
एक टिप्पणी भेजें