-->
8000000 रुपए का गबन करने वाला मिलर पुलिस हथकड़ी में जकड़ाया

8000000 रुपए का गबन करने वाला मिलर पुलिस हथकड़ी में जकड़ाया

8000000 रुपए का गबन करने वाला मिलर पुलिस हथकड़ी में जकड़ाया

विजय  कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत नगर थाने के पुलिस ने बिहार राज्य खाद्य निगम की राशि गबन करने वाला एक मिल मालिक को गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी संवाददाता को नगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने दी है राशि गबन करने के मामले में नीलम वाद की प्रक्रिया न्यू मॉडल राइस मिल के संचालक बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है बिहार राज्य खाद्य निगम के व्यवस्थापक न्यू मॉडल राइस मिल के संचालक सब लोग कुमार पर 8000000 रुपए का गबन का मामला धन की प्राप्ति नहीं करने के बाद भी बिहार राज्य खाद्य निगम को चावल की आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में मामला दर्ज किया था इनके ऊपर सर्टिफिकेशन करने के बाद मिल संचालक के द्वारा राशि की वापसी नहीं की गई इस प्रकार के अनेक कांड दर्ज किए गए हैं बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा राशि गबन करने का मामला दर्जनों भर लोगों पर किया गया है मगर केवल एक ही मिल मालिक को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जिससे अन्य मिल मालिकों को गहरी चोट लगी है तथा इन लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है

0 Response to "8000000 रुपए का गबन करने वाला मिलर पुलिस हथकड़ी में जकड़ाया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4