-->
बिहार में शराब बन्दी का क्या मतलब ?

बिहार में शराब बन्दी का क्या मतलब ?

बिहार में शराब बन्दी का क्या मतलब ?

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना ने तीन शराबी को 6 लीटर चुलाइ शराब के साथ नसे में चूर तीनो पियकड को किया गिरफ्तार भैरोगंज थाना ने तीनों सराबी के बिरुद्ध मामला दर्ज कर आज जेल भेज दिया है थानाधयकझ ने बताया कि काण्ड संख्या 111/18 दिनांक 17/3/2018 धारा 272 ,273 भादवी एवं 30(A) बिहार मधनिसेध उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त लालजी पासवान पिता स्वर्गीय इमिरती पासवान कोल्हुआ चौतरवा ,तूफानी मुखिया पिता रामराज मुखिया ,बालकुवर राम पिता ढोंढा राम दोनो ग्राम लझमिपुर थाना भैरोगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

0 Response to "बिहार में शराब बन्दी का क्या मतलब ?"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4