
राम भक्तों के द्वारा शस्त्र पूजन एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा
तीनपहाड़, संवाददाता, बजरंगी महतो
हिन्दू नव वर्ष की उपलक्ष्य पर हाथीगड पहाड के निचे वन भोजन का कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से प्रमुख हिन्दू युवा कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। वन भोजन कार्यक्रम में ही रामनवमी महोत्सव के उपलक्ष पर राजमहल सूर्य देव घाट मंदिर तथा बालू प्लॉट पर राम भक्तों के द्वारा शस्त्र पूजन एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिस को लेकर शंख की ध्वनि से राम नवमी मे श्रीराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा यह कार्यक्रम राजमहल में पहली बार ऐसा कार्यक्रम होना है। उक्त कार्यक्रम में राजमहल उधवा तालझारी राधानगर आदि प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण से राम भक़्त सैकड़ों की संख्या में राजमहल सूर्य देव घाट मंदिर में आयेंगे।
सभी राम भक्तों का राजमहल सूर्यदेव घाट मंदिर पर 12:00 बजे से 1:00 बजे एकत्रीकरण एवं सामुहिक शस्त्र पूजन में हिस्सा लेंगे। 1 बजे आए अतिथि एवं साधु-संतों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
3:00 बजे शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकलने की तैयारी होगी यह यात्रा राजमहल नगर क्षेत्र भ्रमण करेंगे
।
श्री संत कुमार ने प्रसाशन से मांग की है कि उक्त कार्यक्रम की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा तथा cctv कैमरा पुरे कार्यक्रम में लागाने की भी व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे ताकि कोई भी उपद्रव कार्यक्रम को भंग डालने का प्रयत्न करने वालों पर कडी नजन रखी जायेगी। और उक्त कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए राम भक्तों की सुरक्षा प्रदान करे।
0 Response to "राम भक्तों के द्वारा शस्त्र पूजन एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा"
एक टिप्पणी भेजें