
उन्नाव में फूलों की होली खेल कर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत
उन्नाव में फूलों की होली खेल कर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत
उन्नाव संवाददाता अविनाश कुमार
उन्नाव पुरवा धोबी समाज व पत्रकारों द्वारा किया गया भव्य आयोजन फागुहारों ने बाँधी समां
पुरवा।
भारतीय नववर्ष का स्वागत करने के लिए आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में फगुहारों ने लोक गीतों की ऐसी शमां बांधी की कार्यक्रम में उपस्थित सैकडों लोग झूमें।
धोबी समाज व पत्रकारों द्वारा आयोजित भारतीय नव वर्ष स्वागत व होली मिलन समारोह कार्यक्रम यादगार बन गया ।
मोहल्ला जोतपुर में प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में जब जवाबी फाग कोदईया खेड़ा व जोतपुर की टीमों के बीच फाग शुरू हुआ तो
तो वहां मौज़ूद सैकड़ो लोग आनन्दित हो उठे ।
कार्यक्रम के अतिथि बीजेपी के पुरवा विधानसभा प्रभारी उत्तम चंद्र लोधी ने आये हुए लोगो के साथ फूल वर्षा कर होली खेली उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन हमें हमारी संस्कृति की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें जय संकर पाण्डेय ने कहा की
आज कल के युवा पश्चिमी संस्कृति की और मोहित होकर भारतीय संस्कृति को भूले जा रहे है
भारतीय नववर्ष प्रतीक है की खुशियों के आगमन का नई शक्ति के संचरण का।
फगुहारों का हुआ सम्मान
--------------------
अपने फाग गीतों से सबका दिल
जीत लेनें वाले फगुहारों का सम्मान उत्तम चंद्र
व जय शंकर पाण्डेय ने अंगवस्त्र देकर किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से
पत्रकार बीरेंद्र शुक्ला , सचिन दीक्षित, मदन चौरसिया, अजय चौरासिया,
अटल , मनोज, अविनाश , शिव मोहन रावत, गोविन्द अनुराग सोनी, शाहरुख, एस के पाल ,प्रधान दिनेश विमल, एडवोकेट संदीप कुमार विमल , विशाल विमल मोहित विमल दीपू चौधरी दिनेश वर्मा, बीजेपी मंडलाध्यक्ष रजनीश वर्मा, दिनेश वर्मा , बबलू वर्मा सहित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।
आये हुए अतिथियों का स्वागत पत्रकार अमित आर्या, रत्नम चौरसिया , सुभाष चंद्र ,
शिव बहादुर, अमरेश चौधरी,
ने किया
आये हुए सभी लोगों व अतिथियों का आभार पत्रकार राजेश चौधरी , सुभम चौधरी व मनोज कुँवारी ने व्यक्त किया।
0 Response to "उन्नाव में फूलों की होली खेल कर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें