
प्रेमी संग प्रेमिका फरार ऐसी हवा चली जैसे बिन चंदा की चकोर
प्रेमी संग प्रेमिका फरार ऐसी हवा चली जैसे बिन चंदा की चकोर
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलर गांव में तीन बच्चे की माँ प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है ,फरार महिला के पति सुरेश राम स्थानीय थाने में आवेदन दिया हैं कि उसकी पत्नी चम्पा देवी उम्र 32 वर्ष को बहला फुसलाकर प्रेमी ने प्रमिका को लेकर फरार हो गई है । उन्होंने आवेदन में दिया है कि मैं पंजाब में रहकर मजदूरी करता हुँ जब मैं 21 मार्च को अपने घर आया तो पता चला कि कई दिनों से मेरी पत्नी कही चली गई है बाद में पता चला कि थाना क्षेत्र के दुसाधि पटी मुकेश यादव ने ही बहला फुसलाकर भगा ले गया है उसके विरुद्ध स्थानीय थाने में उपरोक्त मामले में सुरेश राम के द्वारा आवेदन दिया गया है । प्रभारी थानाध्यक्ष बी के सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जाँच की जा रही है ।
0 Response to "प्रेमी संग प्रेमिका फरार ऐसी हवा चली जैसे बिन चंदा की चकोर"
एक टिप्पणी भेजें