-->
किसान का बेटा बना वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर

किसान का बेटा बना वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर

बगहा नगर के किसान का बेटा वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर बना।

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा नगर परिषद के आनन्द नगर मुहल्ला में एक शिक्षित किसान संजय तिवारी का बेटा वायु सेना में फ्लाईंग ऑफिसर बना है। फ्लाईंग ऑफिसर का नाम अभिजीत अंशुल है।अभिजीत अंशुल के माता—पिता स्वयं ग्रेजुएट हैं । पिता संजय तिवारी और माता पूनम देवी के अनुसार अभिजीत अंशुल ने फ्लाईंग ऑफिसर अंशुल अभिजीत मेडीसीन और ओबीएस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है तथा सात विषयों में डिस्टीक्शन प्राप्त किया है। ।
21 मार्च को पूना में कमीशनिंग शेयरमनी हुआ था। इसमें सफल रहा। अंशुल अभिजीत के फ्लाईंग ऑफिसर बनने से इस क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखा जा रहा है।
अंकुर अभिजीत तीन भाईयों में बीच में है। उसका बड़ा भाई बीटेक के बाद एमटेक कर रहा है और छोटे भाई ने आईआईटी कम्पलीट कर लिया है।

0 Response to "किसान का बेटा बना वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4