-->
पूर्व सांसद सह जदयू के जिला अध्यक्ष कैलाश बैठा  ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क टूटने पर ने चिंता जतायी

पूर्व सांसद सह जदयू के जिला अध्यक्ष कैलाश बैठा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क टूटने पर ने चिंता जतायी

पूर्व सांसद सह जदयू के जिला अध्यक्ष कैलाश बैठा  ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क टूटने पर ने चिंता जतायी।

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा/हरनाटांड़:-  जदयू के जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद एवं भूतपूर्व विधायक कैलाश बैठा ने हरनाटांड़ के थरुहट क्षेत्र राजपुर तथा चौपारण तपा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा बनाई गई सड़कों के जर्जर होने पर चिंता जतायी है।
उन्होंने कहा है कि सड़क बहुत ही जर्जर हो गई है ।जिसको देखने वाला तथा सड़क का मरम्मत करने वाले जनप्रतिनिधि इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि थरुहट क्षेत्र में जो नहर है, उसकी सही ढंग से सफाई नहीं होने के कारण किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे रबी फसलों की समस्या, खरीफ फसलों की समस्या बहुत विकट हो गई है। किसान सही ढंग से पानी नहीं पटा पा रहे हैं।
जिले में बहुत ऐसे जगह है जहां सही ढंग से ट्यूबवेल काम नहीं करते हैं, जिसमें खजूरिया, सुंदरपुर का नाम शामिल है तथा किसानों की बहुत बड़ी समस्या गन्ना की बुवाई करके हो गई है। समय से बगहा मिल किसानों को चलान नहीं दे रहा है,उसके बाद पैसा भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते किसान के यहां शादी विवाह में पैसा का लाले पड़ा हुआ है। किसान मजबूरी में अपना बड़े साहूकारों को औने-पौने में बेच कर अपनी बेटी का शादी विवाह कर रहे हैं, क्योंकि गरीब किसान को समय पर मिल चलन नही दे पा रहा है। बड़े लोग की मिलीभगत से चलान बिक रहा है।अभी तक क्षेत्र में 60% तक खेतों में अभी गन्ना है ,जो कि नदी के किनारे वाला गन्ना सूख रहा है ।इसकी खोज खबर लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता अशोक पांडे, बृजमोहन खतईत,डीएन प्रसाद तथा ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे।

0 Response to "पूर्व सांसद सह जदयू के जिला अध्यक्ष कैलाश बैठा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क टूटने पर ने चिंता जतायी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4