-->
मोतिहारी के एक निजी स्कूल में छठी के छात्र से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर पीटा

मोतिहारी के एक निजी स्कूल में छठी के छात्र से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर पीटा

मोतिहारी के एक निजी स्कूल में छठी के छात्र से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर पीटा

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

मोतिहारी,  बिहार के पूर्वी चंपारण में एक स्‍कूल संचालक ने बच्‍चे को बांधकर बेरहमी से पीटा। बीच बचाव करने आयी अपनी पत्‍नी को भी नहीं बख्‍शा। रस्सी से हाथ-पैर बांध छठी कक्षा के एक छात्र की जमकर पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने पर मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बुधवार को डीपीएस स्कूल में जाकर जांच की। मामला सही होने पर खुद के बयान पर स्कूल के निदेशक राहुल गुप्ता व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की है। 
थानाध्यक्ष ने लिखा है कि बुधवार को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई। पाया गया कि निदेशक ने मंगलवार को अपने एक अन्य अज्ञात साथी के साथ मिलकर छठी कक्षा के छात्र सचिन कुमार के हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह पीटा।

इधर, घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्र ने प्रश्न पत्र चोरी कर उसे लीक कर दिया था। इस कारण परीक्षा रद करनी पड़ी। वह विद्यालय के छात्रावास में रहता है। इसी गलती के लिए छात्र को दंडित किया गया।
 
पत्नी ने भी निदेशक पर दर्ज कराया मामला

निदेशक की पत्नी निशा गुप्ता ने अपने पति राहुल गुप्ता पर घरेलू विवाद में मारपीट का आरोप लगाते हुए छतौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि सोमवार को वह किसी काम से विद्यालय गई थी, लेकिन राहुल ने कोई बात नहीं की। जब वे शाम में घर आए तो मेरे साथ मारपीट की। इससे मैं जख्मी हो गई। 
स्‍कूल के निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस उपाधीक्षक पंकज रावत ने बताया कि छात्र व पत्नी की पिटाई को लेकर विद्यालय के निदेशक पर मुफस्सिल और छतौनी थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए नगर, छतौनी व महिला थाने की पुलिस को टास्क दिया गया है। निदेशक के पकड़े जाने के बाद वस्तुस्थिति साफ होगी। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छात्र पर ये है आरोप

हालांकि स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक एनबी नायक ने बताया कि छात्र ने विद्यालय में चल रही परीक्षा का प्रश्न पत्र चुरा कर बच्चों के बीच वायरल कर दिया था। इसके बाद निदेशक ने छात्र को डांटा और सजा दी। साथ ही इसकी जानकारी छात्र के पिता को दी, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार को भेजकर बच्चे को बुलवा लिया।

0 Response to "मोतिहारी के एक निजी स्कूल में छठी के छात्र से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर पीटा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4