-->
यूपी सीएम के फेसबुक हैक मामले में मोतिहारी का युवक गिरफ्तार

यूपी सीएम के फेसबुक हैक मामले में मोतिहारी का युवक गिरफ्तार

यूपी सीएम के फेसबुक हैक मामले में मोतिहारी का युवक गिरफ्तार

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

मोतिहारी,

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने मोतिहारी के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित धरहरी गांव का निवासी राहुल यादव है। उसे बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस साथ ले गई।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के फेसबुक अकाउंट में छेड़छाड़ को ले लखनऊ स्थित साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान यह बात खुली कि राहुल ने छेड़छाड़ की है। प्रमाण मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने मोतिहारी पहुंचकर एसपी से संपर्क किया।

पूर्वी चंपारण के एसपी ने पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार पवार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से आई पांच सदस्यीय एसटीएफ टीम को चिरैया भेजा। इसके बाद उक्त युवक को घर से गिरफ्तार किया गया। स्थानीय कोर्ट में पेशी के बाद उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई।

पूर्वी चंपारण के एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जांच कराई गई थी। युवक की भूमिका व उसके पते का सत्यापन किया गया। इसके बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई। फिर, गिरफ्तारी के बाद उसे उत्‍तर प्रदेश पुलिस साथ ले गई।

0 Response to "यूपी सीएम के फेसबुक हैक मामले में मोतिहारी का युवक गिरफ्तार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4