
वार्षिकोत्सव में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
घनघटा, संवाददाता, राकेश द्विवेदी
शिक्षा मनुष्य के जीवन का होता है बहुमूल्य रत्नः के डी यादव
धनघटा क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित फूलादेवी इण्टर कालेज में शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के डी यादव द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन के बाद हुई। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि सपा नेता श्री के डी यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा बहुमूल्य रत्न के समान होता है। बगैर शिक्षा के मनुष्य पशु के समान होता है ऐसी दशा में समाज के सभी लोगों को अपने बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। दौलतपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र में इण्टर कालेज खोलकर क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए विद्यालय के प्रबंधक रामसिंह यादव की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का अभाव उस क्षेत्र के पिछड़ेंपन का कारण होता है। उन्होंने कहा कि मांझा क्षेत्र में भी अब शिक्षा का विकास हो रहा है जिससे इस इलाके का भी विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर होना निश्चित हो गया है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सर्वप्रथम भक्तिमय अंदाज में मां सरस्वती की वंदना तथा उसके बाद स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद विभिन्न गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति कर प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने जहां उपस्थित लोगों को मन ही मन थिरकने को मजबूर कर दिया तो वहीं विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक विषयों जैसे दहेज प्रथा, शिक्षा का गिरता स्तर, गुरू शिष्य परम्परा, राजनीति से सेवा भाव का विलुप्त होना, भ्रष्टाचार का बढ़ना व बिगड़ते सामाजिक ताने बाने समेत अन्य कई विषयों पर एकांकी नाटक का सजीव मंचन कर उपस्थित दर्शकों को आत्ममंथन करने के लिए विवश कर दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 विनोद उपाध्याय तथा संचालन विद्यालय के प्रबंधक रामसिंह ने किया।
0 Response to "वार्षिकोत्सव में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक"
एक टिप्पणी भेजें