-->
जिले में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रेक्टिस से मरीज परेशान

जिले में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रेक्टिस से मरीज परेशान

उत्तर प्रदेश  संत कबीर नगर, राकेश द्विवेदी

जिले में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रेक्टिस से मरीज परेशान

जिले में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रेक्टिस से मरीज परेशान।

निर्धारित समय तक अपनी कुर्सियों पर नही मिलते डॉक्टर

संतकबीरनगर। प्रदेश की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने के लिए जी जान लगा रही है। और जिलों के अस्पतालों की ब्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार निर्देश भी मिलते रहते हैं।लेकिन ब्यवस्ता बद से बदतर होती जा रही है। अस्पताल के डॉक्टर अपनी ड्यूटी के बजाय प्राइवेट प्रेक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। डॉक्टर मरीजो को अपनी क्लीनिकों का पता बताकर दो बजे के बाद बुलाते हैं। और मरीजो से फीस लेकर प्राईवेट मेडिकल स्टोरों से दवा लेने को कहते हैं। मरीज अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की वजह से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। और डॉक्टरों की गैर हाजिर रहने की वजह से मरीज बेहाल नजर आ रहे हैं। अस्पतालों का यह हाल भजपा सरकार में भी देखने को मिल रहा है। मरीजों की भीड़ की वजह से डॉक्टरों की फीस भी अब दो गुना हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों की निगरानी की समुचित व्यवस्था न किये जाने से मरीज सरकारी सुविधाओं का लाभ नही उठा पा रहे हैं। वही जिला अस्पताल के आधा दर्जन से ज्यादा डाक्टर ख़लीलाबाद के विभिन्न स्थानों पर सरेआम प्राईवेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इनमें से अधिकांस डॉक्टरों की प्रति मरीज फीस दो सौ रुपये तक है। जहाँ गरीब मरीज किसी तरह से किराए का इंतजाम करके जिला अस्पताल पंहुचता है तो डॉक्टरों द्वारा उसे अपनी प्राईवेट क्लीनिकों का पता बता कर उसे दो बजे के बाद निजी क्लिनिक पर बुलाया जाता है।

0 Response to "जिले में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रेक्टिस से मरीज परेशान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4