-->
मुख्यमंत्री के फरमान को हवा में उड़ा रही पुलिस

मुख्यमंत्री के फरमान को हवा में उड़ा रही पुलिस

तो सूचना के बावजूद नहीं पहुंची मौके पर पुलिस

ऐसे तंत्र के बूते तो अपराध नियंत्रण है मुश्किल

सीएम के फरमान को हवा में उड़ा रही आलापुर पुलिस

आलापुर अम्बेडकरनगर-- मुख्यमंत्री जी ऐसे तंत्र के बूते है अपराध नियंत्रण काफी मुश्किल। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगे भी तो कैसे जब जघन्य वारदातों के भी मामले में बगैर तहरीर मौके पर जाना तक गवारा नहीं समझती आलापुर सर्किल पुलिस। आलापुर थाना क्षेत्र के मसेना मिर्जापुर गांव में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर पूरे इलाके में फैली लेकिन पुलिस का मुखबिर व सूचना तंत्र रहा फेल। ग्रामीण दबी जुबान करने लगे आनर किलिंग की चर्चा। फिर भी मामले से थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी को जरिए दूरभाष कराया गया अवगत। बावजूद इसके तहरीर मिलने का इंतजार करती रही पुलिस। पुलिस की लेटलतीफी एवं हठ धर्मिता के कारण मृतका का आनन-फानन में पिकअप के जरिए चहोड़ा घाट स्थित श्मशान घाट ले जाकर कर दिया गया अंतिम संस्कार। प्रभारी थानाध्यक्ष रामविलास यादव के मुताबिक वे तो मेले में है मामले की सूचना मिलने पर हल्का दरोगा ओमप्रकाश यादव को उन्होंने मौके पर जाने का दे दिया था निर्देश। उधर हल्का दरोगा ओमप्रकाश यादव का कहना है कि बगैर किसी तहरीर के वे नहीं जाएंगे घटनास्थल। अंतिम संस्कार होता है तो हो जाए उससे पुलिस का क्या है लेना-देना।

0 Response to "मुख्यमंत्री के फरमान को हवा में उड़ा रही पुलिस"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4