
कचरे का अंबार में नवजात शिशु के मिलने से मची गांव में अफरा-तफरी
कचरे का अंबार में नवजात शिशु के मिलने से मची गांव में अफरा-तफरी
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
कहा जाता है जाके राखे साइयां मार सके ना कोई
नगरपरिषद बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 35 तेलिया टोला रतनमाला में कचरे के अंबार में मिला नवजात शिशु के मिलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई बताया जाता है कि गांव के ही नदी के किनारे फेंके गए कचरे का अंबार पर इस बच्चे के जीवित पाया गया पास की ही रहने वाली रामधनी यादव की पत्नी जब वह अपने घर के कचरे को बाहर फेंकने के लिए गई तो देखेगी कचरे का अंबार पर किसी जीवित शिशु को रखकर उसकी मां चली गई है आखिर उस मां उस बच्चे की दर्द को क्या जाने कि जो अपने पेट में 9 महीने तक पाली और उस बच्चे को एक कचरे की अंबार में जिंदगी छोड़ गई आखिर एक निर्दोष बच्चे की क्या दोस थी जिसमां ने इस बच्चे के साथ ऐसी कठोर हृदय से यह घटना का अंजाम दिया।
0 Response to "कचरे का अंबार में नवजात शिशु के मिलने से मची गांव में अफरा-तफरी"
एक टिप्पणी भेजें