
सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने बाइक से ले जा रहे शराब की बोतलो के साथ दो धंधेबाज को धर दबोचा
रविवार, 25 मार्च 2018
Comment
सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने बाइक से ले जा रहे शराब की बोतलो के साथ दो धंधेबाज को धर दबोचा
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
सीमा पर तैनात 47 वी बटालियन के इनरवा एसएसबी शनिवार को पीलर संख्या 418/10 के समिप बाइक मे छूपा कर ले जा रहे शराब की बोतलो के साथ दो धंधेबाज को दबोचा। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि सीमा गश्त के दौरान सफलता मिली। उन्होनें बताया कि जवान गश्त लगा रहे थे तभी नेपाल से बाइक से दो व्यक्ति सीमा पर कर रहे थे।जवानो ने बाइक को रोक उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी जिस दौरान 60 बोतल शराब बरामद की गई। उन्होनें बताया कि दबोचे गये कारोबारी गौनाहा थाना के पकड़ी निवासी ढोलन पासवान एवं बेतिया मनुआपूल के राहूल कुमार बताया जाता है।
0 Response to "सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने बाइक से ले जा रहे शराब की बोतलो के साथ दो धंधेबाज को धर दबोचा"
एक टिप्पणी भेजें