-->
महिला थाना पर नई किरन का आयोजन कर तीन परिवार को बिखरने से बचाया गया

महिला थाना पर नई किरन का आयोजन कर तीन परिवार को बिखरने से बचाया गया

महिला थाना पर नई किरन का आयोजन कर तीन परिवार को बिखरने से बचाया गया

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर   महिला थाना सिद्धार्थनगर पर नई किरन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल  14  पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हई । जिसमें से 05 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । परामर्शन के बाद 03 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हो सका । परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता श्री विनयकान्त मिश्रा, श्री समशुलहक व श्री चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव  का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में महिला थाना प्रभारी श्रीमती  संध्यारानी तिवारी , महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती सरोजमाला, महिला आरक्षी श्रीमती कंचन सिंह व महिला आरक्षी प्रिती गुप्ता  का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

निस्तारित पत्रावली का विवरण  :-
1- श्रीमती नन्दनी  पत्नी श्री बब्लू  साकिन पड़िया बुजुर्ग थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव साकिन गड़ाकुल थाना व पोस्ट शोहतरगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- श्री राकेश पुत्र विन्देश्वरी साकिन टेनुआ थाना ढेबरूआ  जनपद सिद्धार्थनगर ।

0 Response to "महिला थाना पर नई किरन का आयोजन कर तीन परिवार को बिखरने से बचाया गया "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4