
बहुप्रतीक्षित रतवल छठिया घाट पुल का निर्माण शुरू
गुरुवार, 15 मार्च 2018
Comment
बहुप्रतीक्षित रतवल छठिया घाट पुल का निर्माण शुरू
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
वर्षों का इंतजार हुआ समाप्त ! रतवल छठिया घाट पुल का निर्माणकार्य शुरू। लगभग बीस वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रतवल छठिया घाट पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ईस पुल के निर्माण कार्य शुरू होने से आस पास के लोग बेहद खुश नजर आए। ज्ञात हो कि बरसात के मौसम में यह मार्ग बिल्कुल बन्द हो जाता था, इस पुल के बन जाने से धनहा, बांसी, तमकुहवा, मधुबनी,भीतहा एवं ठकराहा के लोगों के लिए अनुमण्डल मुख्यालय पहुँचने में आसानी तो होगी हिं बगहा के तरफ से उत्तर प्रदेश जाने के लिएं भी यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण होगी।
0 Response to "बहुप्रतीक्षित रतवल छठिया घाट पुल का निर्माण शुरू "
एक टिप्पणी भेजें