-->
इंदिरा आवास के नाम पर मुखिया पति पर लगाया घुस लेने का आरोप

इंदिरा आवास के नाम पर मुखिया पति पर लगाया घुस लेने का आरोप

बगहा 2 प्रखंड के पंचायत राज ब बांसगांव औसानी में  इंदिरा आवास के नाम पर मुखिया पति पर लगाया घुस लेने का आरोप

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

इंदिरा आवास के ठगी के आरोप में हृदेश चौधरी चौधरी पिता राम जी चौधरी ने मुखिया पति को घूस लेने के एवज में इंदिरा आवास  नाम पर पटखौली थाना मे में दिया आवेदन हृदेश चौधरी का कहना है कि मुखिया पति और छविलाल शर्मा और उनके साथ गौरी शंकर गोड़ हमारे दरवाजे पर आए और बोले कि इंदिरा आवास सूची में तुम्हारा नाम 52 पर अंकित है अगर तुम हमको ₹25000 नहीं दोगे तो तुम्हारा इंदिरा आवास नहीं बनने देंगे तुम पैसा का इंतजाम करके रखे रहो हम लोग तुम्हारे दरवाजे पर 15-7-2017 को आएंगे वह गरीब व्यक्ति उन लोगों के बातों पर विश्वास कर लिया और ₹25000 का इंतजाम कर कर अपने दरवाजे बैठा था और लोग भी गांव के उसी उन्हीं के दरवाजे पर बैठे हुए थे 15-7-2017 को मुखिया पति छविलाल शर्मा और गौरी शंकर गौड़ उनके घर आए और ग्रामीण जनता के सामने मुखिया पति के कहने पर गौरी  शंकर गोड़ को ₹25000 ग्रामिण जनता के समक्ष उन लोगों पर विश्वास पर दे दिया पैसा लेने के बाद उन लोगों ने उस गरीब से बोला कि आपको आवास बनाने के लिए पैसा का 15-08-2017तक मिल जाएगा 1 माह बीत जाने के बाद जाने के बाद हृदेश चौधरी ने मुखिया पति छविलाल शर्मा और गौरी शंकर गौड़ से पूछा क्या हुआ तो उन्होंने जवाब नहीं दिया टाल मटोल के बाद उस गरीब ने पटखौली ओपी थाना में आवेदन दे दिया।

0 Response to "इंदिरा आवास के नाम पर मुखिया पति पर लगाया घुस लेने का आरोप"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4