
हर्षोल्लास के साथ मना चैती छठ
शनिवार, 24 मार्च 2018
Comment
हर्षोल्लास के साथ मना चैती छठ
विजय कुमार शर्मा प,च,विहार
रामगढवा प्रखंड के सभी छठ घाटों पर चैती छठ की काफी भीड़ थी इसके पूर्व स्थानीय मुखिया सरपंच आदि ने मिलकर छठ घाटों की सफाई क्राई जिस से की घाट पर आने वाली छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो वही छठ घाटों पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा बच्चे आतिश बाजी करते हुए दिखे छठ घाटों पर ग्रामीणों द्वारा कन्ट्रोल रूम बनाया गया था जिस से अगर किसी छठ व्रतियो को कोई परेशानी हो तो कन्ट्रोल रूम में आकर बताए इसकी परेशानी को हल किया जाएगा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने छठ घाटों पर घूम कर छठ घाटों का दौरा भी किया ।
0 Response to "हर्षोल्लास के साथ मना चैती छठ "
एक टिप्पणी भेजें