
शिक्षकों को पांच लाख का मेडिकल क्लेम देने पर विचार कर रही सरकार
रिपोर्ट राकेश द्विवेदी
शिक्षकों को पांच लाख का मेडिकल क्लेम देने पर विचार कर रही योगी सरकार
उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
बस्ती। उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम चन्द्र यादव ने कहा कि उ.प्र.सरकार शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पांच लाख रूपये तक चिकित्सा प्रतिपूर्ति देनें पर विचार कर रही है। इसके लिए 4 सौ करोड़ रूपया के बजट का प्रावधान किये जाने का निर्देश दिये गये। सरकार ने 15 अप्रैल 2018 तक मेडी क्लेम कम्पनी के चयन किये जाने का निर्देश दिये है। प्रान्तीय अधिवेशन 14-15 अप्रैल को होगा जिसमें सैकड़ों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। जिसमें प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को शिक्षा निदेशक द्वारा विशेष अवकाश अनुमन्य कर दिया गया है।
श्री यादव गुरूवार को जीआरएस इण्टर कालेज सक्सेरिया में शिक्षक संघ की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है । इसके लिये सरकार विनियम 55-61 में संशोधन कर रही है।
बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री अनिरूद्व त्रिपाठी एवं संचालक मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया।
जिला मंत्री अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सीटी से एंटी ग्रेट में गये शिक्षकों को संविलियन से पूर्व की सेवाओं को जोड़कर वेतन निर्धारण का लाभ दिये जाने के निर्देश अविलम्ब दिये गये है। एलटी ग्रेट के प्रोन्नत वेतनमान में परास्नातमक की बाध्यता समाप्त की जा रही है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रोन्नत वेतनमान पाये एलटी ग्रेट के शिक्षक प्रवक्ता पद पर पदोन्नति पाने पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त वेनतवृद्वि का लाभ दिया जायेगा। अब मा.शि. सेवा चयन आयोग के चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग के लिये दर-दर भटकना नही पड़ेगा इसके लिये सरकार सख्त निर्देश जारी करने जा रही है। सातवें वेतन आयोग के बकाया एरियर भुगतान के अनुपूरक बजट में प्रस्ताव सम्मिलित किया जा रहा है।
बैठक में अनिरूद्व त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, घनश्याम श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा, उमा शंकर सिंह, संजय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "शिक्षकों को पांच लाख का मेडिकल क्लेम देने पर विचार कर रही सरकार"
एक टिप्पणी भेजें