-->
बगहा की धरती पर कविता और शायरी की शानदार महफ़िल सजने जा रही है

बगहा की धरती पर कविता और शायरी की शानदार महफ़िल सजने जा रही है

बगहा की धरती पर कविता और शायरी की शानदार महफ़िल सजने जा रही है।

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

25 मार्च की संध्या डीएम एकेडमी परिसर में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन को लेकर साहित्य प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। दुनिया के नामचीन शायर डॉ0 राहत इंदौरी और शबीना अदीब के साथ कई नामी गिरामी शायर और कवि इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं जिनमे डॉ0 कलीम कैशर, विभा शुक्ला, डॉ0 आरती कुमारी, सुनील कुमार तंग, सदफ इकबाल, मिसदाक आज़मी, डॉ0 गोरख प्रसाद मस्ताना और एम एम वफ़ा के नाम शामिल हैं। कविवर दिनेश भ्रमर के सम्मान में बज़्मे अदब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को जश्न-ए-भ्रमर नाम दिया गया है।

कार्यक्रम के सम्मान सत्र को मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राघव शरण पांडे जबकि विशिष्ट अतिथि बाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह भी सम्बोधित करेंगे। डीआईजी अनिल कुमार सिंह भी बतौर विशिष्ट अतिथि और कवि इस आयोजन में आमंत्रित किये गए हैं। अन्य सम्मानित अतिथियों में श्रीमती प्रेमा शाह, पूर्व आईएएस सैयद गुलरेज होदा और बगहा पुलिस जिले के कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता होंगे। स्वागत समिति की अध्यक्ष नगर परिषद की सभापति जरीना खातून बनायी गयी हैं। इस अवसर पर डॉ0 खुर्शीद अनवर की लिखी पुस्तक नौशाद औरंगाबादी: शख्सियत और शायरी का भी विमोचन किया जाएगा।

एक शाम गंगो जमन के नाम वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 रविकेश मिश्रा, बबुआजी सिंह, फिरोज अहमद, दीपक राही, राकेश सिंह,  मो0 गयासुद्दीन, सौरभ के स्वतंत्र, जितेंद्र राव, नन्देश पांडे, दयाशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, मो0 राशिद, विनय मिश्रा, मो0 निज़ामुद्दीन, रुद्रप्रताप सिंह, अविनाश पांडे, देवीदत्त मालवीय आदि सहयोगी सदस्य अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं।

0 Response to "बगहा की धरती पर कविता और शायरी की शानदार महफ़िल सजने जा रही है"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4