-->
कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने ट्रामा सेंटर पर किया बड़ा खुलासा, मशीनों का उपयोग नही,बनी कबाड़खाना

कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने ट्रामा सेंटर पर किया बड़ा खुलासा, मशीनों का उपयोग नही,बनी कबाड़खाना

कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने ट्रामा सेंटर पर किया बड़ा खुलासा, मशीनों का उपयोग नही,बनी कबाड़खाना

ट्रामा सेंटर के नाम पर दो वर्ष पूर्व ही खरीदी लाखो रूपये की मशीने,आये दिन मरीजों की मौत पर मशीनों का उपयोग नही,बनी कबाड़खाना

पूर्व सीएमएचओ डॉ. वास्कले बिना टेंडर ही खरीद गए 22 लाख के उपकरण

नीमच।

नीमच जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के खिलाफ लंबे समय से आवाज उठा रहे कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने ट्रामा सेंटर को लेकर एक ओर बड़ा खुलासा करते हुवें अस्‍पताल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही उजागर की है।

युवा नेता तरुण बाहेती ने बताया कि ट्रामा सेंटर के नाम पर 22 लाख की मशीने डेढ़ से दो वर्ष पूर्व ही खरीद ली गई जिसमें जीवन रक्षा के वेंटिलेटर,हड्डी के ऑपरेशन के उपकरण,सर्जिकल उपकरण,एनेस्थेसिया की मशीन जैसी मशीने शामिल है। बाहेती ने बताया कि अस्पताल में आये दिन मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे है पर इन मशीनों का कोई उपयोग नही होकर चिकित्सालय के स्टोर रूम में पड़ी पड़ी खराब हो गयी है।  सबसे बड़ी बात 22 लाख के जीवन रक्षा के ये स्वास्थ्य उपकरण पूर्व जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के के वास्कले ने बगैर टेंडर निकाले करीब 22 लाख रूपए की मशीने खरीद गए हैं। जो वर्तमान में उपयोग विहिन होकर सड़ रही है। डॉ वास्कले यह कारनामा तबादला होने से बाद पद छोड़ने से पहले करके गए है। जबकि ट्रामा सेंटर शुरू होने का कोई अता पता नही है। 

मामले में श्री बाहेती ने सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि नीमच जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का कोई आलम नही रह गया है। यहां के चिकित्सक स्वास्थ्य उपकरण के अभाव को बता मरीजों को लगातार रेफर कर रहे है। और कई मरीजों की इलाज के अभाव में मौत तक हो गयी किन्तु जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय प्रशासन ने आम जनता के इलाज के लिए स्टोर में पड़ी मशीनों का उपयोग तक करना उचित नही समझा। उक्त मशीनों की अधिकतम ग्यारंटी 1 वर्ष रहती है जो बिना उपयोग किये ही खत्म हो गयी। अगर अब कोई मशीन चालू नही होती तो महज कबाड़ के अलावा कोई उपयोग में नही आएगा। ट्रामा सेंटर के बजट से बिना टेंडर खरीदी गई 22 लाख की मशीन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार भी हुआ है। पूर्व में भी सीएमएचओ डॉ. वास्कले दवाईयां खरीदी में जमकर घपला किया था, जिसका मामला उठने के बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच भी हुई थी। जांच में डॉ. वास्कले पर लगे दवा घोटाले के आरोप सही भी पाए गए थे और प्रशासन ने कार्रवाई के लिए आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल को भी लिखा था,लेकिन नेताओं के संरक्षण में आज तक कुछ नहीं हो पाया, जबकि लंबे समय से जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति भी डॉ. वास्कले की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाती रही, जिसका परिणाम यह रहा कि शासन को डॉ. वास्कले का तबादला करना पड़ा।

भाजपा विधायकों की बड़ी विफलता:-

श्री बाहेती नीमच के विधायकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर बनने के 2 वर्ष बाद भी चालू नही हो पाना भाजपा सरकार की बड़ी विफलता है।जिले के विधायक प्रत्येक माह जिले की योजनाओं की समीक्षा बैठक करते है। जिसमे शासकीय योजनाओं के बजट,खरीदी बिक्री से लेकर हर मामले की समीक्षा होती है। जिले में 22 लाख की मशीनें बिना टेंडर खरीद ली गयी और खरीदने के बाद बेकार होकर पड़ी है। बैठक में ये विधायक आखिर किस बात का ध्यान रखते है। बाहेती ने बताया कि नीमच विधायक दिलीप परिहार के हाल में कहा था कि ट्रामा सेंटर की कोई मशीने नही खरीदी गई है। बाहेती ने बयान का हवाला देते हुए कहा कि कि सूचना के अधिकार के तहत पिछले दो वर्ष  2015-16 व 2016-17 में जिला चिकित्सालय में की गई उपकरण खरीदी की जानकारी मांगी थी, जिसमें खुलासा हुआ कि सीएमएचओ डॉ. केके वास्कले ने तबादला होने के पूर्व बगैर टेंडर निकाले करीब 21 लाख 92 हजार 316 रूपए के उपकरण की खरीदी कर डाली, जबकि नियमानुसार बगैर टेंडर निकाले खरीदी करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में श्री बाहेती ने प्रशासन से मांग की है कि 22 लाख के मशीन घोटाले की जांच कर डॉ. वास्कले के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

महज 8 चिकित्सकों की नियुक्ति शुरू करवा सकती है ट्रामा सेंटर

युवा नेता श्री बाहेती ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बने ट्रामा सेंटर को आरंभ करने के लिए सिर्फ 5 चिकित्सकों की जरूरत है, जिसमें एक चिकित्सा विशेषज्ञ, एक निश्चेतन विशेषज्ञ, एक अस्थि रोग विशेषज्ञ व 5 चिकित्सा अधिकारी शामिल है, जिसकी डिमांड लंबे समय से जिला स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेज रखी है, लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक की लचर व शिथिल कार्यप्रणाली के कारण ट्रामा सेंटर के लिए एक भी चिकित्सक की नीमच में नियुक्ति नहीं हो पाई। ऐसे में सवाल यह उठता है खंडहर होने की कगार पर आ चुका ट्रामा सेंटर आखिर कब शुरू होगा।

0 Response to "कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने ट्रामा सेंटर पर किया बड़ा खुलासा, मशीनों का उपयोग नही,बनी कबाड़खाना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4