
बाईक शराब के साथ धंधेवाज गिरफ्तार
सोमवार, 5 मार्च 2018
Comment
बाईक शराब के साथ धंधेवाज गिरफ्तार।
विजय कुमार शर्मा प,च,विहार
मिली गुप्त सुचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम गहीरी मॉडल स्कूल के पास से छापेमारी के दौरान सत्रह बोतल विदेशी शराब व बाईक के साथ एक धंधेवाज को धर दबोचा।धंधेवाज खैरा टोला निवासी राम बालक कुमार बताया गया। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गयी। जिसमे गहीरी मॉडल स्कूल के पास से खैरा टोला निवासी राम बालक कुमार को सत्रह बोतल विदेशी शराब व एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है मामले मे अभियुक्त के खिलाफ काण्ड अंकित कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।कारोबार मे पुलिस को और अन्य लोगो के सामिल होने की संभावना है।
0 Response to "बाईक शराब के साथ धंधेवाज गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें