
ध्वस्त नाला को ले ग्रामीणो मे आक्रोश प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया
ध्वस्त नाला को ले ग्रामीणो मे आक्रोश
प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया ।
जल्द से जल्द हो नाला निर्माण कार्य किया मांग
विजय कुमार शर्मा प,च,विहार
नौतन।। नाला को लेकर सोमवार को ग्रामीणो मे काफी आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शन कर रोष प्रकट करते हुये प्रदर्शन कारी शंकर पासवान पंकज कुमार पासवान अखिलेश प्रसाद पटेल उस्मान मंसूरी संतोष कुमार पासवान राम क्षत्री पासवान भोला पासवान ओमप्रकाश कुमार मंटू पटेल मनोज साह रामटहल साह आदि ने बताया कि बिगत पांच वर्षो से नाला ध्वस्त है लेकिन जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारीयो के उदासीनता के कारण नाला का निर्माण नही हो रहा है जगह जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है जो संक्रामक बिमारीयो को आमंत्रण दे रही है जबकि नाला बेतिया--गोपाल गंज मुख्य सड़क के किनारे है सड़क मार्ग से जिला से लेकर प्रखंड तक सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीयो का प्रतिदिन का आना जाना है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक समस्या बनी की बनी रह गयी।उन्होंने ने यह भी कहा कि चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि अनेको प्रलोभन देते है लेकिन बाद मे वही प्रतिनिधि जनता की समस्याओ को दरकिनार कर मुह फेर लेते है।आक्रोशित ग्रामीणो ने जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। अन्यथा उग्र हो सड़क जाम कर आंदोनल करने की चेतावनी दी।।
0 Response to "ध्वस्त नाला को ले ग्रामीणो मे आक्रोश प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया"
एक टिप्पणी भेजें