-->
उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा

उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा

पाकुड़ : शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में जिले के विभिन्न विभाग के अंतर्गत डीएमएफटी मद के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।बैठक में डीएमएफटी से किये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के सुसज्जीकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास व सड़क निर्माण समेत अन्य संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिकता के आधार पर सभी संचालित योजनाओं को निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसी योजनाएं, जो पूर्ण कर ली गयी है, उन्हें जांच के बाद भुगतान का निर्देश दिया गया‌। बैठक में उपायुक्त ने सभी कार्यकारी एजेंसियों को लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित कई अन्य तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4