डस्ट बिन के बदले स्वच्छता बिन शब्द का करें उपयोग:डीसी
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Comment
पाकुड़ :शुक्रवार देर शाम को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विकास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों से स्वच्छता संबंधी विषयों पर फोकस करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना में इस माह के अंत तक एक हजार पचास शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। बाह्य शौच मुक्त अभियान की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा तथा लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।
उपायुक्त मनीष कुमार ने आगे कहा कि गांव,पंचायतों में बनने वाले डस्ट बिन को स्वच्छता बिन कहा जाए तथा बिन पर स्वच्छता बिन लिखवाया जाय, इससे लोगों को स्वच्छता का संदेश मिलेगा। शनिवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं दल सभी प्रखंडों में विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण कर स्वच्छता शपथ भी दिलाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्र भवन एवं विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर भी ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की भांति तिथि भोजन, रक्तदान, गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं जनमन के साथ प्रधानमंत्री आवास का आयोजन किया जाएगा। इस बार तिथि भोजन 20 को अवकाश रहने के कारण 21 तारीख को किया जाएगा। सभी पदाधिकारी इन विशेष तिथियों की तैयारी कर लें। आवास योजना की समीक्षा के क्रम में अगले बैठक 22.07.2025 तक के लिए लक्ष्य दिया गया। आवास प्लस सर्वे पचास प्रतिशत, जनमन आवास पूर्णता एक हजार, 300 अबुआ आवास पूर्णता का लक्ष्य दिया गया।
इसी तरह, मनरेगा योजना में डोभा पूर्णता का लक्ष्य 10 प्रतिशत तक, बिरसा सिंचाई कूप पूर्णता 3 प्रतिशत, बिरसा हरित ग्राम योजना में शत प्रतिशत पीट डिगिंग, ट्रेंच कटिंग एवं घेराबंदी कार्य, सौ परिवार को सौ दिन का रोजगार पूर्ण करने, मानव दिवस सृजन में महिला भागीदारी, अनुसूचित जनजाति की भागीदारी में वृद्धि का निर्देश दिया गया। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में दीदी बाड़ी योजना चलाने तथा आवास योजनाओं में लेबर इंगेज बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने मनरेगा के पुराने योजना यथा 2022-23 से पूर्व की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए सभी रोजगार सेवक एवं जेई एई को युद्धस्तर पर कार्य करने को कहा। एबीपीएस एवं एनपीसीआई मैपिंग को अगले बैठक तक शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
0 Response to "डस्ट बिन के बदले स्वच्छता बिन शब्द का करें उपयोग:डीसी"
एक टिप्पणी भेजें