अवैध संबंध को लेकर किशोर की हत्या, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Comment
हिरणपुर. पुलिस ने तुरसाडीह गांव के हरमाडंगाल पोखर के निकट शुक्रवार को झाड़ी से किशोर का शव बरामद किया था. मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे लेकर शनिवार को थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि किशोर का विवाहिता से अवैध संबंध था. घटना के दिन पति घर में ही सोया हुआ था. देर रात को महिला ने किशोर को फोन कर घर बुलाई. नींद से उठने के बाद दोनों को पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पति के दबाव में पति-पत्नी ने मिलकर किशोर को गमछा से बांधकर हरमाडंगाल तालाब निकट झाड़ी में हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी पति-पति प्रेम विवाह किया था, जो कि एक साल भी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. आरोपियों की निशानदेही पर किशोर की हत्या में प्रयुक्त गमछा एवं उसका मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पति-पत्नी को न्यायालय की अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में एसआइ सह अनुसंधानकर्ता गौरी शंकर प्रसाद, एएसआइ साधन कर्मकार, किशोर टुडू, अयोध्या सिंह, आरक्षी श्यामसुंदर यादव, राजेश कुमार साव, कुंदन कुमार यादव आदि शामिल थे.
0 Response to "अवैध संबंध को लेकर किशोर की हत्या, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें