-->
झारखंड में अब इलेक्शन ड्यूटी में शामिल नहीं होंगे शिक्षक, सचिव ने सभी जिलों के DC को लिखा पत्र

झारखंड में अब इलेक्शन ड्यूटी में शामिल नहीं होंगे शिक्षक, सचिव ने सभी जिलों के DC को लिखा पत्र

झारखंड में अब इलेक्शन ड्यूटी में शामिल नहीं होंगे शिक्षक, सचिव ने सभी जिलों के DC को लिखा पत्र

रांची, संवाददाता 

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिक्षकों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का अनुरोध सभी उपायुक्त से किया है. विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. विभागीय सचिव द्वारा उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को नि:शुल्क एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना सरकार का दायित्व है. इसके लिए विद्यालय का नियमित संचालन आवश्यक है.

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में राज्य की स्थिति अच्छी नहीं बतायी गयी है. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में एसए टू की परीक्षा शुरू होना है. यू डायस से संबंधित सूचना विद्यालयों को ऑनलाइन देना है. ई विद्यावाहिनी योजना के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है. विभागीय सचिव ने सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का अनुरोध किया है. शिक्षकों के स्थान पर अन्य सरकारी/अर्द्धसरकारी कर्मियों को चुनाव में लगाना सुनिश्चित किया जाये. अगर अति आवश्यक हो तो कम से कम संख्या में शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया जाये.

0 Response to "झारखंड में अब इलेक्शन ड्यूटी में शामिल नहीं होंगे शिक्षक, सचिव ने सभी जिलों के DC को लिखा पत्र"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4