
02अप्रैल को अखिल भारतीय बंदी के समर्थन में अनुसूचित जाति,जनजाति कर्मचारी संघ की आपात बैठक सम्पन्न
02अप्रैल को अखिल भारतीय बंदी के समर्थन में अनुसूचित जाति,जनजाति कर्मचारी संघ बगहा अंचल की आपात बैठक सम्पन्न की गई।
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण
बगहा :- अनुo जाति जन-जाति कर्मचारी संघ, बगहा एक (पश्चिम चम्पारण) अंचल इकाई की एक आपात बैठक अंचल सचिव राजु साह के नेतृत्व में नगर के वार्ड 26 दुबे टोला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दोपहर 01:00 बजे आहूत की गई।जिसमें अनुमंडल के विभिन्न सेवा क्षेत्र के कर्मचारियों नें भाग लिया। मीडिया को इसकी सूचना संघ के मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत' नें दी एवं आगे बताया कि उक्त बैठक में अनुसूचित जाति जन-जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश/ टिप्पणी व केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के आलोक में 02 अप्रैल को अखिल भारतीय बंदी को सर्वसम्मति से समर्थन कर अनुसूचित जाति जन-जाति अत्याचार निवारण अधिनियम कानून को पूर्व के भांति ही पुनः लागू कराने हेतु मजबूती से नेतृत्व व पहल करते हुए सुबह 10:00 बजे बगहा अनुमंडल मैदान में उपस्थित होकर संघर्ष को स्थानीय स्तर पर ही गति प्रदान करने पर सहमति बनी जो पूर्णतः गैर राजनीतिक संघर्ष होगा।
उक्त आंदोलन में अनुसूचित जाति जन-जाति समुदाय के हर वर्ग के माननीय जनप्रतिनिधि, नेतृत्वकर्ता, कर्मी, युवा मातृशक्ति से आंदोलन संघर्ष को मजबूती व गति प्रदान करने का आह्वान किया गया।उपस्थित सभी कर्मचारियों नें SC/ST कानून में बदलाव को एक स्वर में अखंड भारत के विकास/ प्रगति के लिए, वंचित समाज के उत्थान के लिए बाधक बताया। उपस्थित कार्यकर्ताओं/सदस्यों नें वर्तमान समय में महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद (जो इसी समुदाय से आते हैं) के समक्ष SC/ST कानुन के बदलाव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं केंद्र सरकार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अनुसूचित जाति जन-जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के बदलाव से पूर्व पुनर्विचार करने के साग्रह के साथ अपील की गई तथा वंचित दलित समाज से एकजुट होकर संगठित हो संघर्ष करने व शोषण के विरुद्ध लड़ने का संदेश दिया गया। आंदोलन को विभिन्न संघों का भरपूर समर्थन भी प्राप्त हुआ। बैठक में अंचल सचिव राजू कुमार, मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत', संजय कुमार, तिरेंद्र राम, जगदीश राम, भजु राम, कोलाई महतो, संतोष कुमार राम, विनोद राम, उमेश राम, राजेश कुमार सक्सेना, मोहन मांझी, सुमन कुमार, सीताराम राम, कृष्णमोहन राम, अमरजीत राम, नंदकिशोर राम, श्रीकिसुन महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
0 Response to "02अप्रैल को अखिल भारतीय बंदी के समर्थन में अनुसूचित जाति,जनजाति कर्मचारी संघ की आपात बैठक सम्पन्न"
एक टिप्पणी भेजें