
भारत नेपाल सीमा अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में भव्य महाआरती सह हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित
वाल्मीकिनगर :- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 47वीं भव्य महाआरती सह हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
वाल्मीकिनगर :- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 47 वीं भव्य महाआरती सह हनुमान जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया lस्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ नेपाल के संत श्री गुरु वशिष्ठ ,परमार्थ सत्संग आश्रम के अध्यक्ष मोतीलाल ढकाल ,अभिनेता निर्मल अमात्य ,शिक्षाविद राधेश्याम पांडे ,जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त ,महामंत्री दिनेश जैसवाल, कार्यक्रम के संस्थापक डी .आनंद, थारु कला संस्कृति के सचिव होम लाल प्रसाद एवं साधक किशनलाल पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l अपने संबोधन के क्रम में संत श्री गुरु वशिष्ठ ने कहा कि त्रिवेणी संगम तट पर इस सिद्धि योग में सत्संग भजन करने से परमधाम की प्राप्ति होती है l इस महाआरती के मुख्य उद्देश्यों में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन तथा प्राकृतिक धरोहरो की रक्षा भी शामिल है l काठमांडू से आए गायक श्री निर्मल ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत नेपाल के कलाकार एवं संतो को एक मंच पर लाने की सार्थक पहल काबिले तारीफ है l भजन गायिका सुमन बिहारी, कुमारी बबीता, आशा साहू एवं कुमारी संगीता ने समवेत स्वर में गुरु वंदना गाकर अपनी आस्था को व्यक्त किया I जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश से आए श्री दुर्गा प्रसाद ने कहा कि त्रिवेणी धाम एवं वाल्मीकि धाम की पहचान यह महाआरती बनती जा रही है l महामंत्री श्री दिनेश जायसवाल ने सर्वधर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया l चर्चित कलाकार श्री डी आनंद ने चितवन नेशनल पार्क एवं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की सुंदरता को संगीतमय अंदाज में प्रस्तुत किया l समाज सेवी एवं गायक संगीत आनंद ने हनुमान जयंती की सार्थकता बताते हुए भजन बजरंगी हनुमान जी मेरे घर भी आना जी को सरसता के साथ प्रस्तुत किया l गायक करण भोजपुरिया ने अपने भजनों द्वारा समा बांध दिया l स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा भारत नेपाल से आए विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं नारायणी गंडकी सम्मान से सम्मानित किया गया l पार्श्व गायक राम श्रेष्ठ के नेपाली और हिंदी भजनों पर बार-बार तालियां बजती रही l नेपाल लोक संगीत के लोकप्रिय कलाकार तीर्थ सापकोटा, चंद्रकांत ढकाल, एवं बल बहादुर थापा की प्रस्तुति सराहनीय रही l पंच कन्याओं द्वारा मुख्य अतिथि श्री गुरु वशिष्ठ को नारायणी गंडकी सम्मान से सम्मानित किया गया l गंगा मैया की जय वीर बजरंग बली हनुमान की जय नारायणी गंडकी माता की जय आदि नारों से कार्यक्रम स्थल घंटों गुंजायमान रहा l त्रिवेणी थाना एवं आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे l इस मौके पर त्रिवेणी थाना इंचार्ज हरि धवल, आर्म्ड पुलिस फोर्स के एएसआई दीपक कुमार, प्रधानाध्यापक मोती प्रसाद चौधरी ,शेखर मदन शाह, दुखी केवट ,संगीतकार केदारनाथ पांडे ,गायक राम श्रेष्ठ, सोनू कुमार ,अजय चौबे ,प्रमोद रौनियार ,रंजीत कुमार ,विजय केसरी ,रितेश कुमार ,शिव चंद्र शर्मा ,कुंदन कुमार ,गणेश शर्मा, बुद्धिसागर प्रसाद ,अखिलेश शाह, अध्यक्षा अंजू देवी, स्वरांजलि सरगम, कुमारी आस्था, राजा राम ,दिलीप जायसवाल, सुरक्षाकर्मी मीन मगर ,शिक्षक अरविंद कुमार, गुड्डू कुमार, एवं विंध्याचल प्रसादआदि उपस्थित थे l मंच संचालन डी आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोतीलाल ढकाल द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में एंबिशन युवा क्लब के अध्यक्ष विश्व मर्दन शाह द्वारा भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया गया l
0 Response to "भारत नेपाल सीमा अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में भव्य महाआरती सह हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें