
सतबहिनी झरना तीर्थ में 18 लाख रुपये की लागत से एक तालाब का होगा निर्माण
सतबहिनी झरना तीर्थ में 18 लाख रुपये की लागत से एक तालाब का होगा निर्माण
कांडी-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में अठारह लाख रुपये की लागत से शीघ्र हीं एक तालाब का निर्माण होगा।यह जानकारी सरकोनी पंचायत की मुखिया-मीना देवी (अध्यक्ष-मुखिया संघ,कांडी)ने देते हुए कहा कि माननीय से 22/04/2018 को माननीय स्वास्थ्य मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी से बात-चित हुई है।मीना देवी ने माननीय मंत्री जी व उनकी पत्नी को सतबहिनी आने का आग्रह किया है।स्वास्थ्यमंत्री के साथ मैडम ने भी सतबहिनी आने का वादा किया है।अब होगा सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में विकास।यह 18 लाख की लागत से निर्माण होने वाला योजना माननीय स्वास्थ्यमंत्री जी का सतबहिनी झरना तीर्थ में विकास के नाम पर दूसरा कदम उठाया गया है।साथ हीं मुखिया-मीना देवी का भी अहम भूमिका है।विशेष रूप से सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर विकास नाम का बौछार हो जाएगा।तब इस पर्यटन स्थल का एक अलग पहचान सा महसूस होगा।
0 Response to "सतबहिनी झरना तीर्थ में 18 लाख रुपये की लागत से एक तालाब का होगा निर्माण"
एक टिप्पणी भेजें