-->
अखिर कब तक बच्चो के भविष्य से खेलते रहेगे शिक्षक

अखिर कब तक बच्चो के भविष्य से खेलते रहेगे शिक्षक

अखिर कब तक बच्चो के भविष्य से खेलते रहेगे शिक्षक...

राकेश द्विवेदी संतकबीर नगर संवाददाता

संत कबीरनगर विकास खंड बेलहरकलां के जिम्मेदार प्रधानाध्यापक विद्यालय में हमेशा गायब रहते हैं।प्रदेश में स्कूल चलो अभियान को ठेंगा दिखाते प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार श्रीवास्तव अक्सर शैक्षिक सत्र में नदारद रहते हैं | विकासखंड बेलहरकला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरी में जहां बच्चों को विद्यालय जाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है।वही पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरी में सुजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपनी जगह पर बेलहर ग्राम सभा के दिनेश राय को शिक्षण के लिए भेज देते हैं।सुजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा भारत की महत्वाकांक्षी योजना स्कूल चलो अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है और बच्चे मजबूरन तानाशाह प्रधानाध्यापक के बीच किसी तरह शिक्षा ग्रहण करते हैं।मिड डे मील की रसोईया से पूछा ने सही पाया गया। प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार अपनी जगह पर दिनेश राय को भेजते हैं तो इस बाबत वहीं सुजीत कुमार के मित्र दिनेश राय द्वारा बताया गया कि जब भी हमारे मित्र फोन करते हैं तो मित्रता की वजह से स्कूल को संचालित करने के लिए हम चले आते हैं।वही खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह जी द्वारा बताया गया कि आज का एप्लीकेशन मेरे व्हाट्सएप पर है।यह मामला मेरे संज्ञान में है इस बाबत जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

0 Response to "अखिर कब तक बच्चो के भविष्य से खेलते रहेगे शिक्षक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4