
एन एच 28 पर दिखा बाघ ,आमजन में भय व्याप्त
शनिवार, 7 अप्रैल 2018
Comment
बगहा वाल्मीकि नगर एन एच 28 पर दिखा बाघ ,आमजन में भय व्याप्त
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
बेतिया।वाल्मीकि नगर में सड़क पर बाघ होने के की खबर जंगल मे आग की तरह फैल रही है।स्थानीय ग्रमीणों व उक्त मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों में भय का माहौल बना हुआ है।लोग एक दूसरे से पता कर आते जाते दिखाई दे रहे है।विदित हो की शुक्रवार संध्या आठ बजे वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व जंगल से निकल कर यन. यच. पार करते बाघ को वीडियो किसी ने वायरल किया है ।वीडियो वायरल होने के बाद से जितनी मुँह उतनी बातें हो रही है।लोग किसी बहुत बड़ी अनहोनी घटना सोच भयभीत है ।हलाकि इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर समाचार प्रेषण तक नही हो पाया है।फिर भी इसे अनसुना भी नही किया जा सकता ।इसके पहले भी कई बार खुलेआम बाघ को बिचरण करते ग्रामीणों ने देखा है।
0 Response to "एन एच 28 पर दिखा बाघ ,आमजन में भय व्याप्त"
एक टिप्पणी भेजें