-->
मुख्यमंत्री आपदा कोष योजना से गड्ढे में डूबकर मरे बालक के परिजन को मिला चार लाख का चेक

मुख्यमंत्री आपदा कोष योजना से गड्ढे में डूबकर मरे बालक के परिजन को मिला चार लाख का चेक

पश्चिमी चंपारण:-मुख्यमंत्री आपदा कोष योजना से गड्ढे में डूबकर मरे बालक के परिजन को मिला चार लाख का चेक।

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

पिछले साल अगस्त महीने में थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में  गड्ढे में डूबकर मरे अठारह माह के अबोध बालक के परिजन को मुख्यमंत्री आपदा कोष योजना से चार लाख का चेक मैनाटांड़ सीओ नितेश कुमार ने दिया। सीओ नितेश कुमार ने मृत बालक अभिषेक कुमार के पिता बृजेश बैठा को चार लाख का चेक देते हुए कहा कि जो हो गया उसकी भरपाई करना तो मुश्किल है। लेकिन बिहार सरकार लोगों के हर सुख दुख में शामिल रहती हैं। आपदा से प्रभावित पीड़ित परिवारों को सरकार समय-समय पर मुआवजा देती है। सीओ ने चार लाख के चेक का सदुपयोग करने का अनुरोध किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश प्रसाद पटेल, मैनाटांड़ मुखिया अशोक कुमार राम, अंचल बड़ा बाबू रमाकांत राम, नाजिर लालबाबु महतो आदि मौजूद रहे

0 Response to "मुख्यमंत्री आपदा कोष योजना से गड्ढे में डूबकर मरे बालक के परिजन को मिला चार लाख का चेक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4