-->
हरिगावां में 6 घंटे का अखंड कार्यक्रम आयोजित-

हरिगावां में 6 घंटे का अखंड कार्यक्रम आयोजित-

संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी-प्रखंड के ग्राम-हरिगावां में धर्मेन्द्र कुमार सिंह (रिंकू)के द्वारा 6 घंटे का अखंड कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अखंड कार्यक्रम में हरे राम,हरे राम.....,हरे कृष्ण,हरे कृष्ण नाम अपने सुरीले आवाज में डॉ दिनेश पासवान व लखन तांती ने गाकर उपस्थित संगीत प्रेमियों को लुभाया।नालवादक-अशोक पासवान,हारमोनियम वादक-नंदकिशोर राम,तरसावादक -प्रमोद पासवान रहे।
यह अखंड कार्यक्रम बहुत हीं सुंदर रहा।लोगों ने आनंद लेते हुए खूब झूमते हुए नजर आ रहे थे।

मौके पर-शिवकुमार चौबे,प्रमोद कुमार,सत्यनारायण ठाकुर,अक्षयवर चंद्रवंशी,अनिल कुमार,भूलू पासवान ,अमरेश चंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 Response to "हरिगावां में 6 घंटे का अखंड कार्यक्रम आयोजित-"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4