-->
डीसी के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम गठित , चापाकल मरम्मति के लिए  जिले में टोल फ्री नम्बर जारी

डीसी के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम गठित , चापाकल मरम्मति के लिए जिले में टोल फ्री नम्बर जारी

साहेबगंज :-

आगामी ग्रीष्म मौसम में भीषण  पेयजल संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर उपायुक्त संदीप सिंह ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि चापानलों की मरम्मति के लिए एक टीम गठित कर गर्मी आने से पहले सभी चापानलों को ठीक कराया जाय। जिससे जिले में पेयजल संकट उत्पन्न ना हो पाये ।

हर प्रखंडों के प्रभारी कनीय अभियंता तय करे और उनके सहयोग के लिए एक टीम बनाने जो सूचना मिलते ही संबंधित प्रखंडों के चापानलों को मरम्मत करने का काम करे। उपायुक्त के इस निदेश के बाद कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग विजय कुमार एडमिन ने जिलास्तर पर एक टीम गठित करने के साथ साथ एक टोलफ्री नम्बर भी जारी किया है। इसके लिए साहेबगंज,मंडरो व बोरियों प्रखंड की जिम्मेदारी कनीय अभियंता दिलीप मंडल जिसका मोबाईल नम्बर 7292867633 व सहायक अभियंता विक्रम प्रसाद मंडल जिसका मोबाईल नम्बर 9939835842 को दिया गया ।

बरहेट व तालझारी प्रखंड के लिए कनिय अभियंता डोमन रजक जिसका मोबाईल नम्बर 7050007386 व सहायक अभियंता देवानंद सिंह मोबाईल नम्बर 9304480691 को जिम्मेदारी दिया गया है।

पतना व बरहडवा प्रखंड के लिए कनिय अभियंता प्रशांत कुमार हांसदा जिनका मोबाइल नम्बर 9431778265 है व सहायक अभियंता देवानंद सिंह मोबाईल नम्बर 9304480691  को जिम्मेदारी दी गई हैं । राजमहल व उधवा प्रखंड के लिए कनिय अभियंता अनुप कुमार कुशवाहा जिसका मोबाईल नम्बर 8789514182 व सहायक अभियंता देवानंद सिंह मोबाईल नम्बर 9304480691  को जिम्मेदारी दी गई हैं।

उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निदेशानुसार  पीएचईडी विभाग के जिला कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी संचालित है जिसका मोबाईल नम्बर 9798114740 कार्य कर रहा है । इसके अलावे लोग कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन के मोबाईल नम्बर 9470142421 पर भी चापाकल संबंधी सूचना दे सकते है। सबसे अहम बात यह है कि इसके लिए विभाग की ओर से एक टोलफ्री नम्बर 18003456502 भी जारी किया गया है। इन नम्बरो पर जिले के किसी भी हिस्से से चापानल संबंधी मरम्मति की सूचना दी जा सकती है।

0 Response to "डीसी के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम गठित , चापाकल मरम्मति के लिए जिले में टोल फ्री नम्बर जारी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4