-->
समस्याओं के मकड़जाल में फंसा सबुआं गांव,मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित

समस्याओं के मकड़जाल में फंसा सबुआं गांव,मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित

समस्याओं के मकड़जाल में फंसा सबुआं गांव,मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित----

संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी-प्रखंड का सबुआं गांव समस्याओं के मकड़जाल में फंसा है।गांव के ग्रामीणों की आजादी से अबतक बिजली,सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का मुक्कमल लाभ नहीं मिल रहा है।कुल 319 लोगों की आबादी वाला यह गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।गांव तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क तक नहीं है।प्रखंड मुख्यालय से सबुआं गांव की दूरी करीब 13 किमी है।सड़क विहीन इस गांव में पहुंचना मुश्किल है।गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता।अभी भी ग्रामीण झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे हैं।इलाज के लिए चार से पांच किमी दूर उपस्वास्थ्य केंद्र घोड़दाग़ और कुशहा जाना पड़ता है।किसान खेती भी अपने बल बुते कर रहे हैं।किसानों को किसी तरह की सिंचाई योजना का लाभ भी नहीं मिलता।गांव में प्राथमिक विद्यालय है,पर स्कूल तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है।बच्चे दूसरों के आंगन से चलकर स्कूल तक पहुंचते हैं।आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को चार किमी दूर लमारी जाते हैं।गांव में बिजली भी नहीं है और न ही इसके लिए कोई पहल किया गया है।गांव के लोगों के पास पेयजल के नाम पर मात्रा दो चापाकल है।वार्ड सदस्य-मनोज पासवान ,हरगोविंद पासवान ,रंजू देवी,रामसूरत तांतों,जयराम चौबे,रूपलाल तांतों,नीतू देवी,शिवप्रसाद राम सहित अन्य ने बताया कि सुविधा विहीन इस गांव के लोग अपने किस्मत पर जी रहे हैं।

0 Response to "समस्याओं के मकड़जाल में फंसा सबुआं गांव,मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4