
बच्चे ही राष्ट्र के हैं कर्णधार:विजय कान्दू
बच्चे ही राष्ट्र के हैं कर्णधार:विजय कान्दू।
मगहर।आज के बच्चे कल देश कर्णधार बनेंगे।इन्हीं बच्चों में कोई डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक तथा प्रशासनिक अधिकारी बन देश की सेवा करेगा।विद्यालय एक फैक्ट्री के समान होता है।जहां पर अच्छे शिक्षक के दिशा निर्देश में शिक्षा ग्रहण करने वाला विद्यार्थी नाम रोशन करता है।उक्त बातें मंगलवार को ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय प्रकाश कान्दू ने नगर के एक विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल में मेधावी छात्रों को बतौर मुख्य अतिथि प्रमाण पत्र वितरित समारोह को सम्बोधन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को संस्कारित किया जाता है।जिससे जहां भी बच्चा जाय अपनी छाप छोड़ें और उसकी पहचान विद्यालय की पहचान बन जाए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता ने कहा कि संस्कार से ही बच्चों के चरित्र का निर्माण होता है।इस मौके पर सुजीत कुमार गुप्ता, कुबेर गुप्ता के अलावा विद्यालय के शिक्षक तथा अभिभावकगण मौजूद रहे।
0 Response to "बच्चे ही राष्ट्र के हैं कर्णधार:विजय कान्दू"
एक टिप्पणी भेजें