
नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण पीडीएस ठप
शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018
Comment
नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण पीडीएस ठप----संवाददाता-विवेक चौबे,
कांडी-प्रखंड के कई पीडीएस दुकान पिछले पंद्रह दिनों से नवतवर्क ठप होने के कारण बंद है।इसके कारण लाभुकों को राशन व किरोशीन तेल नहीं मिल रहा है।उक्त समस्या को लेकर डीलर संघ के अध्यक्ष-कामेश्वर दुबे,डीलर-शिवप्रसाद गुप्ता,ब्रजमोहन दुबे,बिंदु कुमार,रामा महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर- रेणु देवी,शांति देवी,ममता देवी ने एमओ से मुलाकात की ।इस दौरान डीलरों ने कहा कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण पॉश मशीन कार्य नहीं कर रहा है।उक्त समस्या से एसडीओ व विभागीय मंत्री को अवगत कराया गया है।इसके पश्चात भी अभी तक कुछ खास पहल नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पीडीएस दुकान है ,उस इलाके में नेटवर्क नहीं है।वहीं मशीन में भी काफी गड़बड़ी हो रही है।
0 Response to "नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण पीडीएस ठप"
एक टिप्पणी भेजें