-->
सबुआं व हरिगावां में ग्राम विकास समिति का गठन हुआ सम्पन्न

सबुआं व हरिगावां में ग्राम विकास समिति का गठन हुआ सम्पन्न

सबुआं व हरिगावां में ग्राम विकास समिति का गठन हुआ सम्पन्न----संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी-प्रखंड के पंचायत लमारी कला के ग्राम-सबुआं में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सभा आयोजित की गई।इस सभा की अध्यक्षता-यदुनंदन राम ने की।

कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी के पत्रांक 300 दिनांक-07/04/2018 सरकार के सचिव ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज झारखंड के ज्ञापंक 809 रांची दिनांक-13/03/2018एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी गढ़वा के ज्ञापंक 2681 पे. दिनांक-31/03/2018 के आलोक में ग्राम विकास समिति का गठन किया गया।

इस सभा में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा अध्यक्ष-अनिता देवी,सचिव-शिवकुमार चौबे(बब्लू),उपाध्यक्ष-प्रमोद कुमार,सदस्य-अरविंद कुमार,दीपक राम,मीना देवी,मालिकचंद राम,अनिल पाण्डेय,सुमंती देवी सहित अन्य को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
।यह ग्रामीण विकास  समिति का गठन-मुखिया प्रतिनिधि-संतोष सिंह,पंचायत सेवक-सुनील कुमार,रोजगार सेवक-धर्मेन्द्र कुमार पाठक,स्वयं सेवक-सूनन्द कुमार,ओमप्रकाश कुमार,मुरारी पासवान के तत्वधान में सम्पन्न हुआ।

मौके पर-वार्ड सदस्य-मनोज पासवान,बीरेंद्र कुमार, मदन तांतों,राधा देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इसी प्रकार इसी पंचायत के ग्राम- हरिगावां में भी ग्रामीणों के द्वारा अध्यक्ष-निभा देवी-पति-सूनन्द कुमार,सचिव सत्येंद्र पासवान,कोषाध्यक्ष-राकेश कुमार रंजन को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

0 Response to "सबुआं व हरिगावां में ग्राम विकास समिति का गठन हुआ सम्पन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4