-->
योगी सरकार से बेहतर थी मायावती सरकार:-  स्वामी प्रसाद मौर्य

योगी सरकार से बेहतर थी मायावती सरकार:- स्वामी प्रसाद मौर्य

योगी सरकार से बेहतर थी मायावती सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य ...

राकेश द्विवेदी संवाददाता

लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के तेवर अब सख्त हो गये हैं। उन्होंने योगी सरकार की तुलना में मायावती सरकार को अच्छा बताया है।

मायावती की थी अधिकारियों पर पूरी पकड़, इस सरकार में अधिकारी नहीं सुनते बात

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती सरकार के दौरान मुख्यमंत्री की अधिकारियों पर पूरी पकड़ थी। मायावती सरकार में अधिकारी उनकी हर बात सुनते थे,जबकि इस समय चल रही सरकार की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं। मौर्य गत वर्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से कुछ समय पहले बसपा छोड़कर भाजपा के साथ स्वामी प्रसाद मौर्या की दबाव बनाने की पुरानी रणनीति है जिसका वह कर रहे हैं इस्तेमाल माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में होने वाले संभावित फेरबदल के दौरान मौर्या का या तो विभाग बदला जा सकता है या फिर उनको आवंटित विभागों में कमी की जा सकती है इसी बात को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या बेहद परेशान नजर आ रहे हैं बीते सोमवार को शुरू में उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी वहीं भाजपा सूत्रों की माने तो यह मौर्या की दबाव बनाने की पुरानी रणनीति है जिसका वह इस्तेमाल कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य चाहते है कि मंत्रिमंडल में उनका कद नहीं कम किया जाए और साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पसंद से कम से कम दो उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए यह दो उम्मीदवार संभवता उनके परिवार के ही लोग हो

विभाग बदल कर इन्हें दी जा सकती है चेतावनी

भाजपा सूत्रों ने बताया कि हाल ही में जब साह लखनऊ के दौरे पर आए थे तब इन चार मंत्रियों के खिलाफ कई शिकायतें की गई थी पार्टी सूत्रों का कहना है कि संभवत इन्हें हटाया नहीं जाए लेकिन विभाग बदल कर इन्हें एक चेतावनी जरूर दी जा सकती है सूत्रों ने कहा कि योगी मंत्रिमंडल फेरबदल पर साह से अंतिम दौर की बातचीत जल्द ही कर सकती है साह इन दिनों कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं यह चारों अलग अलग समय पर साह  से मिले और अपनी बात रखे.खास बात यह है कि यह चारों लोग गत वर्ष विधानसभा चुनाव के समय पाला बदलकर भाजपा में आए थे

0 Response to "योगी सरकार से बेहतर थी मायावती सरकार:- स्वामी प्रसाद मौर्य"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4