
सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाई गई आंबेडकर की जयंती
सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाई गई आंबेडकर की जयंती
मेहरमा कसबा , संवाददाता
भारत रत्न डाँ भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाई गई। आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। डॉ. आंबेडकर मिशन एव जयंती समारोह समिति की ओर से शोभायात्रा निकालकर आंबेडकर के महान व्यक्तित्व की झलक प्रस्तुत की गई।
शनिवार को आंबेडकर जयंती पर मुख्य कार्यक्रम अम्बेदकर नगर कसबा में सामाजिक न्याय दिवस के रूप में आयोजित किया गया। पूर्व विधायक महगामा विधान सभा राजेश रंजन और मुख्य अतिथि पीरपैती विधान सभा भाजपा पूर्व प्रत्याशी ललन पासवान, पूर्व विधायक महगामा बबिता आनंद अम्बेदकर नगर कसबा के अध्यक्ष बासुकीदास कोषाध्यक्ष गौतम पासबान सचिव उमाशंकर पासवान मुकेश पासवान सुभाष पासवान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ललन पासवान ने बताया कि 5 मई तक जिलेभर में ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया गया है।
गौतम पासवान ने कहा कि आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर ही हम समता मूलक समाज की स्थापना कर सकते हैं। संविधान बचाओ-देश बचाओ दिवस के रूप में कहा कि अम्बेडकर ने संविधान में जिस लोकतंत्र, समानता और अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की थी, उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। इस मौके पर कैलाश पासवान मनोज बासफोड़ आनंद रजक उपेन्दर पासवान भुटकुन पासवान सैकड़ों महिलाओं सहित लोग थे
0 Response to "सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाई गई आंबेडकर की जयंती"
एक टिप्पणी भेजें