-->
जल के बिना जन- जीवन संकट में

जल के बिना जन- जीवन संकट में

जल के बिना जन- जीवन संकट में----संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी-प्रखंड के ग्राम घोड़दाग़ के वार्ड सं.11 में तीन चापाकल लगा पूर्व से हीं है।किंतु इस चापाकल का होना या न होना बात बराबर है।वार्ड सं.-11 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि-नारद शर्मा व वार्ड सं.15 के वार्ड सदस्य-उपेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस चापाकल पर लगभग 20 घरों के लोग निर्भर हैं।किंतु चापाकल खराब हो जाने से यहां के लोग परेशान हैं।फिलहाल यहां के लोग कुवां से गंदा पानी भी पीने को मजबूर हैं।मौखिक शिकायत जल सहिया-पुष्पा देवी व मुखिया-रामजी यादव से लोगों ने की थी।लेकिन इस समस्या पर किसी ने ठोस पहल नहीं कि।हालाकि तीन महीने पूर्व सोलर,मोटर,पानी टंकी भी लगाया गया है।लेकिन उस पानी टंकी से भी लोगों को कोई लाभ नहीं।
जल हीं जीवन है।जल के बिना रहना सम्भव नहीं।यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।ग्रामीण ने बताया कि इस जल समस्या का जल्द  निदान किया जाए।

मौके पर-निर्मल यादव,नंदू यादव,बसंत यादव,फुलपतिया देवी,रजमतिया ,सुबीता देवी,मीना देवी,सुरेश यादव,जित्येन्द्र यादव,बीरेंद्र यादव,सुनर यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0 Response to "जल के बिना जन- जीवन संकट में"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4