
ब्राह्मणों ने शास्त्र के माध्यम से की समाज की रक्षा- पूर्व विधायक
ब्राह्मणों ने शास्त्र के माध्यम से की समाज की रक्षा- पूर्व विधायक
विजय कुमार शर्मा बिहार
मोतिहार,
पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी ने कहा है कि ब्राह्मणों ने शास्त्र के माध्यम से समाज की रक्षा की थी। तथा शस्त्रों का सही उपयोग करने की शिक्षा प्रदान की। श्री तिवारी युवा ब्राह्मण सेना द्वारा धर्मसमाज स्थित संस्कृत विद्यालय के प्रागंण में बुधवार को आयोजित परशुराम जयंती को संबोधित कर रहे थे। वहीं रामनिरंजन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि परशुराम का जीवन संस्कारों एवं आदर्शों की रक्षा के लिए सर्वदा अनुकरणीय है। यह समाज में गलत भ्रांति फैलायी जाती है कि परशुराम किसी जाति विशेष के रक्षक व विरोधी है। अपितु वह सभी गलत रास्ते अपनाने वालों के सही मार्गदर्शक थे। पं सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि शास्त्रीय मान्यता के अनुसार आज अक्ष्य तृतीया के दिन से ही सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ माना जाता है। इस दिन का किया हुआ जप-तप पाठ-दान अक्ष्य फलदायक होता है। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्र ने किया।
मौके पर विजय द्विवेदी, प्रो. कर्मात्मा पांडेय, त्रिलोकी नाथ मिश्र, संजय तिवारी, रत्नेश्वरी उपाध्याय, सुबंधु तिवारी, अशोक पांडेय, संजय दुबे, विनय उपाध्याय, आशुतोष दुबे, रणधीर पांडेय, राहुत तिवारी, मुकेश तिवारी, अमित पांडेय, अविनाश तिवारी, अरविंद तिवारी आदि मौजूद थे।
0 Response to "ब्राह्मणों ने शास्त्र के माध्यम से की समाज की रक्षा- पूर्व विधायक"
एक टिप्पणी भेजें