-->
PM सिटी मार्ग पर मारुति कार एवं ऑटो रिक्शा में हुई भिड़ंत

PM सिटी मार्ग पर मारुति कार एवं ऑटो रिक्शा में हुई भिड़ंत

PM सिटी मार्ग पर मारुति कार एवं ऑटो रिक्शा में हुई भिड़ंत

जिला संवाददाता राकेश द्विवेदी

दुधारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत बीएमसीटी मार्ग पर स्थित ग्राम कोइलसा में दोपहर लगभग दो बजे आटो रिक्शा एवं मारुति कार की टक्कर में रिक्शा ड्राइवर समेत दो महिलाएँ घायल हो गयी ।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही निवासी 55 वर्षीय रामजी अपनी आटो रिक्शा लेकर इसी थानाक्षेत्र की रूधौली निवासी 35 वर्षीय महिला आमिना खातून एवं एक अन्य महिला के सवारी रूप में लेकर जा रहेथे कि बीएमसीटी मार्ग पर स्थित ग्राम कोइलसा में गाँव को जाने वाली सड़क के ठीक सामने पहुँचे ही थे सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर मारूति कार जोकि बस्ती शहर के गडगोडिया निवासी अकरम चला रहा था उसने ओवरटेक के चक्कर में ठोकर मार दी ।मारूति कार में प्राथमिक विद्यालय उसराशहीद में अध्यापिका के तौर पर कार्यरत प्रतिमा देवी भी बैठी थी जो छुट्टी के बाद घर जा रही थी ।कार उसी अध्यापिका की थी ।टक्कर जोरदार थी जिससे मारूती कार के दायें साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया कार में बैठे लोग तो बाल-बाल बच गये । लेकिन आटो चला रहा चालक एवं पीछे बैठी महिलाएँ घायल हो गयीं ।

0 Response to "PM सिटी मार्ग पर मारुति कार एवं ऑटो रिक्शा में हुई भिड़ंत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4