
घर में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख
घर में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख
-----संवाददाता-विवेक चौबे,
कांडी: प्रखंड के ग्राम-शिवपुर निवासी -घूरा राम का खपरैल मकान में अचानक आग लग गई।आग लगने से पूरा जल कर राख हो गया।उक्त घटना शुक्रवार लगभग 10 बजे सुबह की बताई जा रही है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने चापाकल से पानी लाकर किसी तरह आग पर काबू पाने में सफल रहे। आगजनी में 20 हजार नगद सहित लगभग एक लाख की संपति जलकर राख हो गया है। घूरा ने बताया की अचानक घर से धुआं निकलते देख शोर मचाया। गांव वाले दौडे़ तो आग बुझाया जा सका। नहीं तो अगल -बगल के दूसरे घर भी आग के चपेट में आ जाते। आग की चपेट में आने से एक कमरा बच गया था। लेकिन आग बुझाने के क्रम मे उसका भी सारा खपड़ा टूट गया।पूर्ण रूप से घूरा राम का घर बर्बाद हो गया। उन्होंने बताया की अपने बेटा की शादी में एक रिशतेदार से 20 हजार रुपया उधार लिये थे। उन्ही को पैसा वापस देने के लिये पैसा जमा किये थे। घर जलने के कारण अब घूरा राम का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।ईश्वर भी निर्धन परिवार को हीं बर्बाद करता है।ईश्वर की भी अजीब लीला है।
0 Response to "घर में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख"
एक टिप्पणी भेजें