
स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों का गबन अधिकारी ग्राम प्रधान दोनो शामिल
संतकबीरनगर ।
राकेश द्विवेदी संतकबीर नगर संवाददाता
स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों का गबन अधिकारी ग्राम प्रधान दोनो शामिल
संतकबीर नगर
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त पहल से जहां उत्तर प्रदेश में शहरों से लेकर गांव तक को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है वही संतकबीरनगर जनपद के बनकटियाँ गांव को चंद कागज के टुकड़ों के कोर्रम को पूरा के मात्र तेरह सौचालय ही बनाये गये है लेकिन धरातल कुछ और ही बयां कर रहा है |
बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतकबीरनगर जनपद में पहुंचकर स्वच्छता की बात कहते हुए तमाम ओडीएफ ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा करवा दिया गया।एक के बाद एक ओडीएफ चयनित ग्राम पंचायतों की जहां कलई खुल रही है वही जनपद स्तरीय अधिकारियों की चुप्पी से यह साफ बयां हो रहा रही है की सब कुछ अधिकारियों के रहमों करम पर चल रहा है। खलीलाबाद ब्लाक के बनकटियाँ ग्राम पंचायत की जब मीडिया कर्मियों ने धरातल जानने की कोशिश की तो आंखें फटी रह गई। देखने से साफ दिख रहा था कि जिस ग्राम पंचायत को सरकारी नुमाइंदे कागज के कोर्रम को पूरा कर चुके हैं उस ग्राम पंचायत के शौचालय चीख रहे है कि मुझे प्रयोग ना करो। लेकिन सरकारी नुमाइंदे सब कुछ देख चुप्पी बनाएं रखकर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं सरकार जहां स्वच्छ भारत अभियान का कारवां बढ़ाने के लिए लगातार प्रगति कर रही है वही संतकबीरनगर जनपद में ग्राम पंचायत से लेकर जनपद स्तर के अधिकारी पलिता लगाने में जुटे हुए हैं।प्रतिदिन स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति और विस्तार के लिए बंद कमरों में बैठको का दौर जारी है और उच्चाधिकारियो को कागजो में विकास की रफ्तार दिखा कर स्थानीय अधिकारी अपनी पीठ थपथपाने में मसगुल है वही खलीलाबाद ब्लाक के बनकटियाँ ग्राम पंचायत मे आवंटित शौचालय के धन के बंदर बांट के चलते शौचालय की दशा बद से बदतर हो चुकी है यहां तक कि बने शौचालय कहीं आधे अधूरे है,तो कहीं बना ही नही
0 Response to "स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों का गबन अधिकारी ग्राम प्रधान दोनो शामिल "
एक टिप्पणी भेजें