
बाबासाहेब को समझने के लिए शिक्षित बनना जरूरी -- कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल
बाबासाहेब को समझने के लिए शिक्षित बनना जरूरी -- कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल
विजय कुमार शर्मा बिहार, संवाददाता
शिवहर--- समाहरणालय में आयोजित भारत रत्न संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वी जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से सारण के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल सह प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ बिहार पटना एवं विशिष्ट अतिथि सचिव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ बिहार देवेंद्र रजक एवं प्रभारी जिला पदाधिकारी मोहम्मद वारिस खान ने संयुक्त रूप से 127 दीए को जला कर उनकी जयंती मनाई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया है।
अपने संबोधन में सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि बाबा साहब दलितों के हितैषी थे हम सभी को यह कहे तो सभी राजनीतिक दलों को उनके जन्मदिवस को मनाना चाहिए वह संविधान के जनक थे उनके प्रति सम्मान करना चाहिए कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने बताया देश की मजबूती के लिए लगातार उन्होंने काम किया शिक्षित बने तभी बाबा साहेब की जीवनी पढ़कर हम उनका अनुकरण कर सकते हैं ।
उन्होंने शराबबंदी का समर्थन करते हुए गरीब लोगों को बताया है कि अब जीवन खुशहाल है इसी तरह शिक्षित कर हम अपने जीवन को सुदृढ़ कर सकते हैं।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि सचिव देवेंद्र रजक ने बताया है कि दलित सबसे ज्यादा सम्मान धर्मी होते हैं अंबेडकर ने कहा था कि संविधान अच्छे लोगों के हाथ में रहेगा तो अच्छा सिद्ध होगा लेकिन बुरे हाथों में चला जाएगा तो बड़ी मुश्किल होगी।
जबकि प्रभारी जिला पदाधिकारी मोहम्मद वारिस खान ने बताया है कि संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो यदि वह लोग जिन्हें संविधान को अमल में लाने का काम सौंपा जाए खराब निकले तो निश्चित रूप से संविधान खराब सिद्ध होगा इसलिए अमल में लाने वाले अच्छे हो तो संविधान अच्छा सिद्ध होता है।
उक्त अवसर पर जिला अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी जिला सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद ,वरीय उपसमाहर्ता डॉक्टर अनिल कुमार दास, सहित जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, जदयू के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ,जदयू के जिला अध्यक्ष राम एकवाल राय क्रांति, रालोसपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी, मुख्यालय डीएसपी जगदानंद ठाकुर, जिला अंबेडकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मूर्तिकार, जगन्नाथ पासवान, बसपा के प्रदेश महासचिव रमाकांत राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गन डॉक्टर अंबेडकर साहब जयंती समारोह में संबोधित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं हैं।
इससे पूर्व प्रखंड परिसर से बाहर से एक शोभायात्रा निकाली गई कार्यक्रम का संचालन वरीय उपसमाहर्ता डॉक्टर अनिल कुमार दास ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम ने किया ।
0 Response to "बाबासाहेब को समझने के लिए शिक्षित बनना जरूरी -- कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल "
एक टिप्पणी भेजें