
सानिया ने दी मां बनने की खुशखबरी, भारत-पाक फैन्स आपस में भिड़े
मंगलवार, 24 अप्रैल 2018
सानिया ने दी मां बनने
की खुशखबरी, भारत-पाक फैन्स आपस में भिड़े
भारतीय टेनिस स्टार
सानिया मिर्जा पिछले कुछ समय से टेनिस कोर्ट से दूर थीं। इस साल उन्होंने
ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी हिस्सा नहीं लिया। ऐसा कहा जा रहा था कि वो इंजरी की वजह
से टेनिस से दूर चल रही हैं। हालांकि अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो किस वजह से
टेनिस से दूर हैं। सानिया ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो और पाकिस्तानी
क्रिकेटर शोएब मलिक जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं।सानिया ने बड़े ही खास अंदाज में
अपनी प्रेगनेंसी की खबर फैन्स से शेयर की। सानिया ने एक ग्राफिक्स शेयर किया, जिसमें मिर्जा और मलिक के बीच में लिखा है मिर्जा-मलिक और बच्चे का कपड़ा
बना हुआ है।